अलीगढ -किराए पर रहने वाला पुलिसकर्मी मकान मालिक की पत्नी को लेकर हुआ फरार,

shabddigital
0


 अलीगढ (शब्द मीडिया डेस्क ):- पत्नी नहीं मिली तो बेटी और बेटा के साथ कर लूंगा आत्महत्या।


किराए पर रहने वाला पुलिसकर्मी मकान मालिक की पत्नी को लेकर हुआ फरार,


पति और दो बच्चों को छोड़कर पुलिसकर्मी प्रेमी के साथ महिला हुई फरार,


पत्नी को वापस पाने के लिए पीड़ित, बेटी और बेटा अधिकारियों के दफ्तर के लगा रहे हैं चक्कर,


पीड़ित ने कहा अगर दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वह बेटा बेटी के साथ आत्महत्या कर लेंगे,


ढाई साल से न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं पीड़ित,


पीड़ित का आरोप है कि जिले के उच्चाधिकारी  देते हैं जेल भेजने की धमकी,


पीड़ित ने रोते हुए कहा योगी सरकार 8 मिनट में न्याय देने की बात करती है लेकिन वह ढाई साल से न्याय पाने के लिए अधिकारियों के दफ्तर के लग रहे हैं चक्कर,


पीड़ित ने कहा हम रोज मरते हैं और रोज जीते हैं लेकिन पुलिस का कलेजा नहीं पसीजता,


अगर दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो पिता बेटा और बेटी तीनों को लेकर कर लूंगा आत्महत्या,


बाप बेटा और बेटी मां को पाने के लिए ढाई साल से दर-दर भटक रहे हैं,


अलीगढ़ राज विहार कॉलोनी रामघाट रोड थाना महुआ खेड़ा क्षेत्र  का मामला।


Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)