अलीगढ (शब्द डिजिटल मीडिया ): पिस्टल अनलॉक करने के प्रयास में अचानक चली गोली, दरोगा के पेट में लगते हुए पास में खड़े सिपाही के सिर में जा लगी गोली,सिपाही की मौत
गोकशी के अभियुक्तों की तलाश में थाना गाँधीपार्क, गभाना एवं एसओजी की संयुक्त टीमों द्वारा दविश दी जा रही थी, दविश के दौरान दरोगा मजहर हसन की पिस्टल फँस गई थी जिसे दूसरे दरोगा राजीव कुमार द्वारा अनलॉक करने का प्रयास किया गया , जिससे पिस्टल से अचानक गोली चल गई जो दरोगा राजीव कुमार के पेट में लगते हुए पास में खड़े मुख्य आरक्षी याकूब (एसओजी) के सिर में जा लगी । घायल दोनों लोगों को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया जहाँ चिकित्सकों द्वारा मुख्य आरक्षी याकूब को मृत घोषित कर दिया है एवं दरोगा राजीव कुमार का उपचार चल रहा है।