अलीगढ़ में सिपाही याकूब की मौत की होगी मजिस्ट्रेट जांच:भाई ने मजिस्ट्रियल जांच के लिए एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर की थी मांग
July 20, 2024
0
ALIGARH (SHABD DIGITAL NEWS DESK ):-एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने बताया कि थाना सिविल लाइंस जमालपुर हमदर्द निवासी जुबैर ने एसएसपी को प्रार्थनापत्र देकर अपने भाई याकूब खां की सिर में गोली लगने से हुई मौत की मजिस्ट्रियल जांच कराने की मांग की थी