निजी स्कूलों की तर्ज़ पर बनेंगे परिषदीय स्कूल ,1 करोड़ की लागत से नगर निगम बनाएगा पहले तीन स्कूल

shabddigital
0


 अलीगढ (शब्द मीडिया डेस्क )-उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ शहर में निजी स्कूलों की तर्ज पर ही अब परिषदीय स्कूल भी बनेंगे. एक-एक करोड़ की लागत से नगर निगम तीन स्कूल बनवाने जा रहा है. दो मंजिला स्कूल में खेल मैदान, लाइब्रेरी सहित अन्य पठन-पाठन की अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी.




कंपोजिट स्कूल एलमपुर परिसर में एक और भवन बनेगा.इस स्कूल में एक हजार विद्यार्थियों की संख्या है, जिन्हें बनने वाले भवन में स्थानांतरित किया जाएगा. इस भवन का निर्माण सितंबर महीने में शुरू हो जाएगा. इसी तरह बढ़ौली फतेहखां और घुड़िया बाग में भी नवंबर में स्कूल का बनना शुरू हो जाएगा. एक-एक स्कूल के निर्माण में नगर निगम एक-एक करोड़ खर्च करेगा.



अलीगढ़ बीएसए डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शहर में तीन नए स्कूल एक-एक करोड़ रुपये की लागत से बनने जा रहे हैं, जो निजी स्कूलों की इमारतों से कम नहीं होगा. उन्होंने कहा कि निर्माण के हिसाब से लागत में इजाफा भी हो सकता है.उन्होंने बताया कि नगर निगम हर वित्तीय वर्ष में इसी तरह तीन स्कूल बनाएगा. वहीं अलीगढ़ महापौर प्रशांत सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया कि शहरवासियों के लिए बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना है इसके लिए प्राथमिकताओं में शामिल है.पहली मंजिल पर कक्ष, कार्यालय, स्टाफ कक्ष, रसोई, प्रवेश कक्ष, सुरक्षाकर्मी कक्ष, शौचालय, दूसरी मंजिल पर कक्ष, कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी, शौचालय होगा.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)