दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र, “बुलडोज़र तंत्र” में बदल चुका है-संजय सिंह संसद

shabddigital
0


 नई दिल्ली (शब्द डेस्क )-देश की संसद में 40 मुसलमान सांसद है जिसमें 24 लोकसभा तो 16 राज्यसभा में है, लोकसभा में कांग्रेस के 9 TMC के 5 और समाजवादी पार्टी के 4 सांसद है, आप सभी 40 सांसदों की प्रोफाईल विज़िट कीजिए और देखिये कि छतरपुर में 20 करोड़ ₹ की कोठी और करोड़ो की गाड़ियां तोड़े जाने का कितने सांसदों ने विरोध किया है,

क्या बोले आम आदमी  पार्टी संसद संजय सिंह 


दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र, “बुलडोज़र तंत्र” में बदल चुका है।

अब हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट, क़ानून, संविधान सबसे ऊपर है “भाजपा का बुलडोज़र”

बस इतना याद रखना बुलडोज़र बहुत बेवफ़ा है किसी का सगा नही है।

न UP का MP का न अयोध्या का न छतरपुर का


 कितने सांसदों ने तानाशाही से हुए ज़ुल्म का शिकार हाजी शहज़ाद के समर्थन में बोलते हुए इस कार्रवाई को असंवैधानिक करार दिया है ? कितने सांसदों ने सवाल करते हुए पीड़ित के साथ अपनी हमदर्दी ज़ाहिर की है? इकलौते सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ही दिखाई दिये जिन्होंने हर बार की तरह इस बार भी बुलडोज़र का पुरज़ोर तरीक़े से विरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट जाने का फ़ैसला किया, इकलौते इमरान प्रतापगढ़ी ही दिखाई दे रहे जिनके इस मामलें पर लगातार बयान आ रहे है!

आप 39 मुस्लिम सांसदों की टाइम लाइन की तलाशी लीजिए, अभी तक किसी भी मुस्लिम सांसद ने मुसलमान और उनके टूटते ख़्वाब और मकानों पर एक शब्द भी नही लिखा है, मुसलमान कोटे से कांग्रेस ने लगातार दूसरी बार नसीर हुसैन को राज्यसभा में भेजा है, वो दूसरी बार के सांसद है आज मैं उन्हें मेंशन कर रहा हूँ तो शायद कुछ लोगों को पहली बार पता चल रहा होगा कि कोई राज्यसभा में नासिर हुसैन नाम का भी सांसद है जिसे दूसरी बार राज्यसभा भेजा गया है,

 आपको ख़बर इसलिए नही है क्योंकि इन्होंने अपनी टाइम लाइन या मीडिया में या किसी भी तरह के बयान में आज तक मुसलमानों के लिए एक शब्द तक नही बोला है, ये साहब चुपके से मुस्लिम कोटे से INC के राज्यसभा में बैठे हुए है लेकिन मुसलमानों के नाम पर साहब को सांप सूंघ जाता है, आप सवाल कीजिए पूर्व केंद्रीय मंत्री व वर्तमान में CWC के सदस्य सलमान खुर्शीद साहब से कि ” साहब आप तो सीनियर नेता होने के साथ साथ सीनियर एडवोकेट भी है, आप चाहते तो अब तक मुसलमानों से जुड़े दर्जनों मामलों को राहुल गांधी की टेबल और सुप्रीम कोर्ट के कटघरे में ले जा सकते थे पर आपकी चुप्पी पार्टी की नज़रों में आपको क़ैद करके मार रही है, आप ग़ुलाम बन रहे है इसलिए कांग्रेस मुसलमानों पर चुप रहती है”

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)