अलीगढ (शब्द मीडिया डेस्क )-बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती के आव्हान पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी-एसटी आरक्षण पर दिये गए फैसले के खिलाफ बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ द्वारा घंटाघर स्थित अंबेडकर पार्क पर पहुँचकर विशाल धरना प्रदर्शन कर एवं काले झंडे लहराकर अपना विरोध प्रदर्शन किया और जुलुस के रूप मै हज़ारो की संख्या मै कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम संबोधित एक सात सूत्रीय मांग का ज्ञापन भेंट किया
इस अवसर पर पूर्व महापौर प्रत्याशी सलमान शाहिद ने कहा कि दलितो को मिला यह अधिकार पूना पैक्ट के परिणाम स्वरूप प्राप्त हुआ है भाजपा सरकार सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से बाँटो - फूट डालो और राज करो की नीति को अंजाम देना चाहती है गत लोकसभा चुनावों में भाजपा की जो हार हुई उस से वह समझ गई कि अगर देश पर हमेशा - हमेशा के लिये शासन करना है तो दलित समाज को टुकड़ों में बाँटकर आपस में लङाना होगा
भाजपा सरकार किसी भी तरह से दलित वर्ग को प्राप्त आरक्षण छीन लेना चाहती है और आरक्षण को लेकर भाजपा घङियाली आंसू बहाती है अब समय आ गया है देश के अल्पसंख्यक और दलितों को एक साथ मिलकर इस दमनकारी सरकार के खिलाफ लाम बंद होना पड़ेगा आज जिस दिन देश का अल्पसंख्यक को दलित इनके खिलाफ लाम बंद हुआ तो देश से इनकी विदाई तय हो जाएगी इस अवसर पर मुख्य कोऑर्डिनेटर सूरज सिंह जी मुख्य कोऑर्डिनेटर अशोक सिंह जी जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्र जी सुरेश गौतम जी नफीस संजू सहाब कासिम गाजी साहब दिनेश बघेल जी अरविंद सिंह आदित्य जी जय सिंह सुमन सहाब पूर्व महापौर मोहम्मद फुरक़ान सहाब सहित सेकड़ो पदाधिकारी एवं हज़ारो कार्यकर्ता उपस्थित रहे