अलीगढ (शब्द मीडिया डेस्क ): अलीगढ में वक्फ बोर्ड के पास 35 हजार बीघा जमीन ?
मुस्लिम धर्मगुरु चौधरी इब्राहिम हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि 1954 में मुस्लिम वक्फ एक्ट बना और 1964 में वक्फ परिषद की स्थापना की गई. इसके बाद, 1995 में वक्फ अधिनियम बना.
चौधरी इब्राहिम हुसैन के अनुसार, वक्फ बोर्ड के पास 8 लाख एकड़ से अधिक जमीन है. यदि केवल अलीगढ़ की बात करें तो यहां वक्फ बोर्ड की 35,000 बीघा जमीन है, जिसमें ज्यादातर मस्जिद, मदरसा, और कब्रगाह शामिल हैं.