अलीगढ (शब्द मीडिया डेस्क ): उप निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग का एक बाबू कर रहा है चौथ बसूली
कमिश्नरी कार्यालय में कार्यरत एक बाबू मनमानी पर अड़ गया है,और चौथ वसूली के नाम पर लोगों से पैसा मांग रहा है।उन्होंने बताया कि,जो मदरसा इनकी सेवा नहीं करता है उसकी जांच के नाम पर धमकाकर तथा अपने कुछ साथियों की मदद से मदरसों के विरुद्ध झूठी शिकायत कर कर स्वयं जांच करने के नाम पर चौथ वसूली कर रहे हैं। यह अनुदानित मदरसा में बिना किसी विभागीय आदेश के पहुंच जाते हैं और चौथ वसूली की मांग करते हैं।दरकशा ने बताया कि उक्त बाबू शराब के नशे में रहते हैं तथा शराब पीकर आते हैं और ऊल जलूल बातें करते हैं,तथा महिलाओं से अभद्र भाषा का भी प्रयोग करते हैं।पीड़ित महिला दरकशा ने जिलाधिकारी वैशाख जी.से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि उक्त बाबू के खिलाफ जांच कर कानूनी कार्यवाही की जाए।
कार्यालय में कार्यरत एक बाबू मनमानी पर अड़ गया है,और चौथ वसूली के नाम पर लोगों से पैसा मांग रहा है। जीवनगढ़ ज़ाकिर नगर निवासी महिला दरकशा ने बताया अनुदानित मदरसों में जाकर उक्त बाबू जबरन चौथ वसूली कर रहे हैं,जो मदरसा इनकी सेवा नहीं करता है उसकी जांच के नाम पर धमकाकर तथा अपने कुछ साथियों की मदद से मदरसों के विरुद्ध झूठी शिकायत कर कर स्वयं जांच करने के नाम पर चौथ वसूली कर रहे हैं। यह अनुदानित मदरसा में बिना किसी विभागीय आदेश के पहुंच जाते हैं और चौथ वसूली की मांग करते हैं।दरकशा ने बताया कि उक्त बाबू शराब के नशे में रहते हैं तथा शराब पीकर आते हैं और ऊल जलूल बातें करते हैं,तथा महिलाओं से अभद्र भाषा का भी प्रयोग करते हैं।पीड़ित महिला दरकशा ने जिलाधिकारी वैशाख जी.से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि उक्त बाबू के खिलाफ जांच कर कानूनी कार्यवाही की जाए।