अलीगढ (शब्द डिजिटल डेस्क ):-सपा छात्र सभा महानगर अलीगढ़ ने विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनावों की बहाली को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्र सभा ने जिला कलेक्ट्रेट से पैदल मार्च निकालते हुए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की ओर आगे बढ़े तो पुलिस बल ने उन्हें पर रोक लिया। इस दौरान पुलिसकर्मी और सपा छात्र सभा के पदाधिकारी बीच धक्का-मुक्की देखने को मिली। इसके बाद विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्र बीच सड़क पर बैठ गए और मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
एसीएम ने मौके पर पहुंचकर ज्ञापन लेकर छात्रों को आश्वासन देते हुए कहा कि आपकी बात सीएम तक पहुंचा दी जाएगी। सपा छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष मौ मोहसिन मेवाती ने बताया कि संगठन ने छात्र संघ चुनाव की बहाली को लेकर जिला कलेक्ट्रेट से लेकर मुख्यमंत्री की कार्यक्रम तक शांतिप्रिय तरीके से निकले लेकिन पुलिस ने रोका उनके साथ धक्का-मुक्की हुई थी। हमने छात्र संघ चुनाव की बहाली को लेकर एसीएम को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है। आलमपुर क्षेत्र में परास्नातक तक की शिक्षा के लिए कॉलेज और बालिका महाविद्यालय का निर्माण कराया जाए। यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष हसमुद्दीन अल्वी ने कहा कि जब से देश व प्रदेश में भाजपा सरकार आई है
उसने नौजवानों के साथ हमेशा धोखा ही किया है। छात्र सभा के प्रदेश सचिव अजीम अब्बासी ने कहा बीजेपी सरकार की छात्रसंघ के चुनाव कराने के कोई मंशा नजर नहीं आ रही है. अभी हमने एसीएम को ज्ञापन दिया है और उन्होंने हमें आश्वस्त किया है की आपकी जितनी भी मांगे है उनको मुख्यमंत्री तक पहुंचा दिया जाएगा. सौरभ यादव सारांश कौशिक अदिल अब्बासी रोहित कुमार अनूप सक्सेना फैजान अली जमशेद अली यश यादव सकलैन ठाकुर शकील अब्बासी रेहान मालिक अर्श गुरु शाहिद नसीर जाने आलम शाहरुख खान मोहम्मद आसिफ शोएब हसन पुनीत यादव मोहम्मद आमिर मोहम्मद हाशिम मोहम्मद शकील मोहम्मद शाहरुख यधपि कुमार व अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे