दो बड़े अधिकारियों के वर्चस्व की लड़ाई में अटक सकती है कैंट्रेक्चुअल टीचर्स की सैलेरी

shabddigital
0


 अलीगढ (शब्द डिजिटल डेस्क )-दो बड़े अधिकारियों के बीच  वर्चस्व  की लड़ाई की वजह से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के स्कूलों के कैंट्रेक्चुअल  टीचर्स के घरों में फाकों की नौबत आ गई है  , आप को बता दे कि  टेंपरेरी टीचर्स की प्रत्येक वर्ष होती है लोकल सलेक्शन कमेटी ,जुलाई में स्कूल खुलने से पहले टीचर्स की नियुक्ति हो जाती है , 


इस वर्ष समय से ना हो पाने पर डायरेक्टरेट ऑफ स्कूल एजुकेशन ने किया था तीन महीने का एडहॉक अपॉइटमेंट , सूत्रों के मोताबिक रजिस्ट्रार ने उस नियुक्ति को बताया है अवैध,और  टीचर्स अनुबंध (कॉन्ट्रैक्ट)पर नही किया हस्ताच्छर,जिस की वजह से टीचर्स को  15 जुलाई से 31 अगस्त तक की सेलरी इस महीने लटक सकती है . जुलाई में भी सिर्फ 15 , दिन की ही मिला था वेतन, बताते चलें कि 18 जुलाई 2024 से यूनिवर्सिटी के सभी स्कूलों के अस्थाई टीचरों को  प्रिंसीपल की तरफ से ज्वाइनिंग दे दी गई थी , उसके बाद टीचर्स ने सर्विस बाउंड भी भर दिया था , 


डायरेक्टर ऑफ़ स्कूल एजुकेशन ने 29/07/2024 को शिक्षको का सर्विस बाउंड पेपर रजिस्ट्रार को भेज दिया था जिस पर   रजिस्ट्रार ने आपत्ति जताते हुए 01/ 08/ 2024 को जे _ आर  टीचिंग को भेज दी , उसके बाद जे _ आर _ टीचिंग ने डी नंबर / 1548/ टी से 21 /08/ 2024 को फिर रजिस्ट्रार को भेज दी , 

सूत्रों के अनुसार रजिस्ट्रार ने इस सर्विस  बाउन्ड पर अभी तक हस्ताक्षर नहीं किया है , जिस के कारण शिक्षकों को काम करने के बावजूद वेतन नहीं मिलने के आसार नजर आ रहे हैं , सेलरी सेक्शन के एक  अधिकारी ने बताया कि जब तक बाऊंड नही आता हम सेलरी नही भेज सकते , क्यूंकि शिक्षकों का जो एडहॉक नियुक्ति की ऑर्डर कॉपी है उसमे ये लिखा हुआ है की जब तक नॉन ज्यूडिशियल पेपर पर सर्विस बाउंड नही होगा वेतन जारी नही किया  जायेगा

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)