सुप्रीम कोर्ट की नौ जजों की बेंच ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को पलटा। मदरसा एक्ट को सही ठहराया

shabddigital
0


 नई दिल्ली (शब्द डेस्क ): सुप्रीम  कोर्ट की नौ जजों की बेंच ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को पलटा। *मदरसा एक्ट को सही ठहराया


सुप्रीम कोर्ट की नौ जजों की बेंच ने मंगलवार को निजी संपत्तियों के अधिग्रहण किए जाने को लेकर बड़ा फैसला दिया है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि हर निजी संपत्ति को संविधान के अनुच्छेद 39(बी) के तहत सामुदायिक संपत्ति का हिस्सा नहीं माना जा सकता। 


सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले के साथ ही 1978 के जस्टिस कृष्णा अय्यर के उस निर्णय को पलट दिया, जिसमें कहा गया था कि सभी निजी संपत्तियों का सरकार द्वारा अधिग्रहण किया जा सकता है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)