एएमयू की पूर्व छात्रा का अमरीकी चुनाव में बजा डंका ,रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की

shabddigital
0


 अलीगढ /बुलंदशहर (शब्द डेस्क ): एएमयू की पूर्व छात्रा का अमेरिका में बजा डंका। 


सबा हैदर ने रिकॉर्ड वोटों से जीता चुनाव


अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में एमएससी के साथ ही वाइल्ड लाइफ शिक्षा में गोल्ड मेडलिस्ट रहीं।


गाजियाबाद की बेटी सबा हैदर ने अमेरिका में ड्यूपेज काउंटी बोर्ड के चुनाव में अपना जलवा दिखाया है। उन्होने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से ड्यूपेज काउंटी बोर्ड के चुनाव में जीत हासिल की है। 


उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार पैटी गुस्टिन को आठ हजार से ज्यादा वोटों से हराया है। सबा हैदर इससे पहले 2022 में भी चुनाव लड़ी थीं।


शैक्षिक और राजनीतिक उपलब्धियां:

• होली चाइल्ड स्कूल में प्रारंभिक शिक्षा के साथ ही 12वीं तक पढ़ाई की।

• राम चमेली चड्डा विश्वास गर्ल्स कॉलेज गाजियाबाद में बीएससी में गोल्ड मेडलिस्ट रहीं।

• अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में एमएससी के साथ ही वाइल्ड लाइफ शिक्षा में गोल्ड मेडलिस्ट रहीं।

• वर्ष 2005 में उनकी शादी कंप्यूटर इंजीनियर अली काजमी से हुई और 2007 में वह अमेरिका चली गईं। खाली वक्त में योग को उन्होंने अमेरिकी व दूसरे देश की महिलाओं को सिखाना शुरू किया।

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)