अलीगढ (शब्द डेस्क ): अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना क्षेत्र के सराय रहमान इलाके में एक प्राचीन शिव मंदिर मिलने से विवाद खड़ा हो गया है. यह मंदिर कई दशकों से मिट्टी और कबाड़ के नीचे दबा हुआ था. हिंदूवादी संगठनों को जब इसकी जानकारी मिली, तो वो मौके पर पहुंचे और मंदिर की सफाई शुरू की.
इस दौरान शिवलिंग और अन्य मूर्तियां मिलीं, जिन्हें देखकर संगठनों ने मंदिर को कब्जा मुक्त करने की मांग की. करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र चौहान ने कहा कि यह मंदिर लगभग 70-80 साल पुराना है. इसमें कबाड़ भरा हुआ था, हमने इसकी सफाई की और अब इसे कब्जा मुक्त कराने और पूजा शुरू करने की मांग कर रहे हैं.