अलीगढ (शब्द मीडिया ): कोल गवर्नर मुग़ल साबित खान द्वारा बनवाई गई करीब 300 साल पहले बनी 1728 में यह मस्जिद के 17 गुम्बदों में एशिया की सबसे ज़्यादा सोना लगी मस्जिद के नाम से भी जाना जाता है। जिसमें करीब 5 से 6 कुंतल सोना लगा है।
Places Of Worship Act 1991 कहता है कि 15 अगस्त 1947 से पहले अस्तित्व में आए किसी भी धर्म के पूजा स्थल को किसी दूसरे धर्म के पूजा स्थल में नहीं बदला जा सकता।
प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट धारा- 2
यह धारा कहती है कि 15 अगस्त 1947 में मौजूद किसी धार्मिक स्थल में बदलाव के विषय में यदि कोई याचिका कोर्ट में पेंडिंग है तो उसे बंद कर दिया जाएगा।
प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट की धारा- 3
इस धारा के अनुसार किसी भी धार्मिक स्थल को पूरी तरह या आंशिक रूप से किसी दूसरे धर्म में बदलने की अनुमति नहीं है। इसके साथ ही यह धारा सुनिश्चित करती है कि एक धर्म के पूजा स्थल को दूसरे धर्म के रूप में ना बदला जाए या फिर एक ही धर्म के अलग खंड में भी ना बदला जाए।
क्या बोले एएमयू के पूर्व छात्र नेता फैज़ुल हसन
अलीगढ़ शहर को सम्भल बनाने वालों पर सख्त कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए और माननीय सुप्रीम कोर्ट को इसपर संज्ञान लेकर ऐसी सारी रिट याचिका को खारिज करें और फैसला दे कि 15 अगस्त 1947 से पहले बनी हुई कोई धार्मिक स्थल पर याचिका स्वीकार नहीं की जाएगी।