अलीगढ (शब्द ): एएमयू में पढ़ने का अगर आप का भी है सपना तो हो जाए तय्यार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) अपनी तालीम के लिए दुनिया भर में जानी जाती है. अब इसी विश्वविद्यालय ने वर्ष 2025-26 का प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है. आज 2 जनवरी से परीक्षा फॉर्म भरे जाएंगे और बीए की प्रवेश परीक्षा नौ अप्रैल और कक्षा 11, डिप्लोमा इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा 27 अप्रैल को होगी.
फॉर्म संशोधन के लिए 11 फरवरी तक खुली रहेगी डेट
जानकारी देते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के एग्जाम कंट्रोलर प्रोफेसर मुजीबउल्लाह जुबैरी ने बताया कि परीक्षा फॉर्म 31 जनवरी तक भरे जाएंगे और विलंब शुल्क के साथ 7 फरवरी तक फॉर्म भरे जाएंगे. फॉर्म में संशोधन के लिए 8 फरवरी से 11 फरवरी तक विंडो खुली रहेगी. एएमयू के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर मुजीबउल्लाह जुबैरी ने बताया कि बीए (ऑनर्स) फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश, इंटरनेशनल स्टडीज की प्रवेश परीक्षा 9 अप्रैल को होगी. बीएससी (ऑनर्स) कृषि (वित्तविहीन) की प्रवेश परीक्षा 13 अप्रैल को होगी.
बीएससी (ऑनर्स) विज्ञान, जीव विज्ञान, बी.कॉम, बीए (ऑनर्स) कला, सामाजिक विज्ञान प्रवेश परीक्षा 13 अप्रैल को होगी. उन्होंने बताया कि बीएससी-डिप्लोमा पैरामेडिकल कोर्स की प्रवेश परीक्षा 16 अप्रैल को होगी. बीए एलएलबी की प्रवेश परीक्षा 20 अप्रैल और बीएससी नर्सिंग की 22 अप्रैल को होगी.