लखनऊ (शब्द डेस्क ):दरअसल यूपी के फर्रुखाबाद में स्थित म्युनिसिपल इंटर कॉलेज के अंदर बनी मस्जिद में प्रिंसिपल कि शिकायत के बाद डीएम ने नमाज़ पर रोक लगा दी है।
बोर्ड परीक्षा के दौरान स्कूल के प्रिंसिपल ने परेशानी कि शिकायत डीएम से कि है। डीएम ने आदेश दिया है कि परीक्षा में कोई भी परेशानी उत्पन्न हुई तो मस्जिद पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
वहीं मस्जिद पक्ष ने डीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंप कर मस्जिद में नमाज़ और रामज़ान कि तरावीह कि इजाजत मांगी है। उन्होंने परीक्षा के वक़्त को छोड़कर बाक़ी समय नमाज़ कि इजाजत मांगी।