अलीगढ :शादी से सिर्फ 9 दिन पहले दामाद अपनी सास को लेकर हुआ फरार ,4 महीने पहले बेटी से हुआ रहा रिश्ता

shabddigital
0


 अलीगढ (शब्द डेस्क ): एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी से मात्र 9 दिन पहले एक महिला अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई। करीब चार महीने पहले महिला की बेटी की शादी तय हुई थी।


 इसी दौरान दामाद ने अपनी होने वाली सास को एक मोबाइल गिफ्ट किया, जिसके बाद दोनों के बीच लगातार बातचीत शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि वे दिनभर में लगभग 20 घंटे फोन पर बात करते थे और जब भी दामाद ससुराल आता, तो सास के साथ कमरे में घंटों अकेले समय बिताता था। 

धीरे-धीरे दोनों के बीच नज़दीकियां इतनी बढ़ीं कि वे घर से भाग निकले। सबसे हैरानी की बात यह है कि महिला अपने साथ बेटी की शादी के लिए रखे गए 5 लाख रुपये के गहने और 2.5 लाख रुपये नकद भी ले गई। इस घटना के सामने आते ही परिवार में कोहराम मच गया है और पुलिस को शिकायत देकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)