आई लव मुहम्मद' नारे पर क्यों मचा है बवाल? कानपुर के बाद अब अलीगढ़ में लगे पोस्टर

shabddigital
0


 अलीगढ (शब्द मीडिया डेस्क ):कानपुर में ‘आई लव मुहम्मद’ पोस्टर हटाने और FIR दर्ज होने के बाद देशभर में विवाद फैल गया है। कानपुर से शुरू हुआ जहां एक पब्लिक रोड पर लगाए गए 'आई लव मोहम्मद' लिखे बोर्ड हटाए गए और इस मामले को लेकर FIR दर्ज की गई। घटना की जानकारी होने के बाद अब अलीगढ़ में भी I Love Muhammad के पोस्टर। छात्र नेता मौ मोहसिन मेवाती का कहना है, "'आई लव मुहम्मद' जबरन नहीं लिखवाया गया। जब भी किसी भी धर्म का त्यौहार आता है, चाहे वह ईसाई हो, सिख हो या हिंदू, लोग अपने भगवान के पोस्टर लगाते हैं। 


इसलिए जब ईद मिलाद ul नबी आई, तो मुसलमानों ने भी 'आई लव मुहम्मद' के नारे वाले पोस्टर लगाए।यह गलत नहीं है क्योंकि सभी धर्म ऐसे पोस्टर लगाते हैं, युवा नेता इसरार सोलंकी ने कहा जब मुसलमानों ने ऐसा किया, तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई। जब एफआईआर दर्ज की गई, तो न केवल मुसलमानों ने, बल्कि सभी धर्मनिरपेक्ष लोगों ने 'आई लव मुहम्मद' का नारा लगाया। छात्र नेता एडवोकेट इमरान पठान ने कहा इससे दुनिया भर में हंगामा मच गया। इसलिए सरकार ने यह सब शुरू किया और कार्रवाई की। मेरा मानना है कि ईद के दौरान ऐसे पोस्टर लगाना सामान्य बात है, और इसके खिलाफ एफआईआर नहीं होनी चाहिए थी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)