अलीगढ (शब्द डेस्क ): अल बरकात आफ्टरनून में 1500 वाॅ जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया गया..
अनूपशहर रोड स्थित अल बरकात आफ्टरनून स्कूल में जश्ने ईद मिलादुन्नबी हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया, कार्यक्रम का आरंभ अल बरकात आफ्टरनून स्कूल के कक्षा 6 के छात्र मुस्तफा रजा द्वारा कलामे पाक की तिलावत से किया गया, इसके उपरांत हुजूर पाक की सीरत पर रोशनी डाली गई और कक्षा 7 की छात्रा आशिया के द्वारा हुजूर की चंद हदीसे बयान की गई, कक्षा 6 की छात्रा अलीना और कक्षा तीन की छात्रा अन्हा द्वारा नाते पाक पढ़ी गई,
इसके उपरांत समूह में भी नाते पाक सुनाई गई। छात्रों द्वारा हुजूर ए पाक की जिंदगी के कुछ बातें भी बयान की गई। जश्ने ईद मिलादुन्नबी का समापन हुजूर ए पाक पर सलाम पढ़ कर किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन कक्षा 8 की छात्रा अफशां द्वारा किया गया अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती ताब अनवर ने सभी शिक्षकगण का धन्यवाद किया कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ नफीस अहमद, ऐमन कुलसुम, नीलोफर, सम्बुल फातिमा और नाहईया शेरवानी का सराहनीय योगदान रहा। अंत में विद्यालय प्रशासन के द्वारा सभी बच्चों को तबररूक भी बांटा गया।