इस दिवाली घर लाए कांसे की ये थाली ,लोगो को खूब आ रही पसंद

shabddigital
0


आतिफ उर रहमान 

 अलीगढ (शब्द डेस्क ): अलीगढ़ के ताले के कारोबार के अलावा अब अलीगढ़ की हस्तकला भी दुनिया भर में अपनी खास पहचान बना रही है. इसी कड़ी में अलीगढ़ के अदनान ने एक नई पहल की है. उन्होंने पारंपरिक कासा थालियों से अलग एक स्पेशल हैंड पेंटेड थाली लॉन्च की है. जो पूरी तरह हाथ से बनाई गई कारीगरी का नमूना है. लोकल कारीगरों और एनजीओ से जुड़ी महिलाओं द्वारा तैयार की गई यह थाली अपनी यूनिक डिज़ाइन और आकर्षक फ्लोरल पेंटिंग की वजह से मार्केट में तेजी से लोकप्रिय हो रही है. साधारण थालियों की तुलना में इसकी कीमत भले ही कुछ अधिक है, लेकिन इसकी खूबसूरती और मेहनत इसे खास बनाती है. मेड इन इंडिया प्रोडक्ट होने की वजह से दिवाली जैसे त्योहारों पर इसकी डिमांड और भी बढ़ रही है.

जानकारी देते हुए अदनान खान बताते हैं कि उनके यहाँ कुछ एंटिक चीजें तैयार की जाती हैं, जिनमें एक स्पेशल थाली भी शामिल है. पहले मार्केट में जो थालियाँ चलती थीं, वे कासा थालियाँ थीं. जो उनकी यूनिट में भी बनती थीं. लेकिन अब उन्होंने उसमें एक नया प्रयोग किया है. उन्होंने हैंड पेंटेड थाली लॉन्च की है, जिसका डिज़ाइन पूरी तरह हाथ से बनाया गया है. कारीगरों ने इसमें नाज़ुक और आकर्षक पेंटिंग की है. जिससे यह थाली बहुत ही यूनिक और खूबसूरत नजर आती है.


अदनान का कहना है कि इस थाली को तैयार करने में छोटे-छोटे आर्टिज़न, एनजीओ से जुड़ी महिलाएँ और लोकल कारीगर मिलकर काम करते हैं. हर थाली पर हाथ का काम होने की वजह से इसमें मेहनत ज्यादा लगती है. यही वजह है कि इसकी कीमत साधारण कासा थाली से थोड़ी अधिक है. जहाँ सामान्य कासा थालियाँ 4 से 5 हजार रुपये तक बिकती हैं, वहीं यह हैंड पेंटेड थाली लगभग 6 हजार रुपये तक की कीमत पर उपलब्ध है.


अदनान कहते हैं कि इस थाली को एंटिक फॉर्म में भी रखा जा सकता है, क्योंकि यह पूरी तरह हस्तकला पर आधारित है. इसकी मार्केट में डिमांड लगातार बढ़ रही है और लोगों से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. खासतौर पर दिवाली जैसे मौकों पर इस थाली की बिक्री और भी बढ़ जाती है. क्योंकि यह एक मेड इन इंडिया प्रोडक्ट है और पूरी तरह हाथ की मेहनत से तैयार किया गया है.  यह स्पेशल हैंड पेंटेड फ्लोरल डिज़ाइन वाली थाली आजकल मार्केट में खूब पसंद की जा रही है.इसकी वजह से कई लोकल कारीगरों और घरों को रोजगार भी मिल रहा है.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)