AMU Old Boys Association: अब सदस्य बनना हुआ महंगा ,देने होंगे 2150 रुपये !

shabddigital
0


 अलीगढ शब्द मीडिया डेस्क ):अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन, अलीगढ़ की वार्षिक आम सभा (एजीबीएम) रविवार, 28 दिसंबर, 2025 को प्रातः 10:30 बजे ओल्ड बॉयज़ लॉज, अलीगढ़ में आयोजित की गई।


बैठक की कार्यवाही का शुभारंभ सर्वप्रथम आम सभा के लिए अध्यक्ष जनाब सिब्कत उल्लाह  फारूकी पूर्व कुलपति अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के निर्वाचन से हुआ। इसके पश्चात होली कुरान जनाब डॉक्टर नुरुल अमीन द्वारा की गई। इसके बाद शोक सत्र आयोजित किया गया, जिसमें पिछली आम सभा के उपरांत दिवंगत हुए एसोसिएशन के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

जीबीएम में सदस्यता शुल्क को लेका भी बड़ा फैसला लिया गया ,एएमयू ओल्ड बॉयज एसोसिएशन की पहले सदस्यता शुल्क 620 रुपए थी लेकिन अब 2025 में इसे बढ़ाकर 2150 रुपये कर दिया है 

बैठक के प्रमुख एजेंडा बिंदुओं में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन के निर्वाचन (इलेक्शन) की प्रक्रिया को संचालित करने से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई एवं पूर्व में सेंट्रल एक्जीक्यूटिव कमेटी द्वारा इलेक्शन अधिकारी और इलेक्शन कराने की प्रक्रिया को पास किया गया, नए सदस्यों के लिए सदस्यता शुल्क में वृद्धि जो कि पूर्व में 25 साल से 605/ रुपए थी और जिसको एक्जीक्यूटिव कमेटी ने 3100/ किया था उसको जनरल बॉडी ने 2100/ रुपए पास कर दिए, वार्षिक लेखा-परीक्षा प्रतिवेदन (22 अक्टूबर, 2022 से 31 मार्च, 2025 तक)  तथा वित्तीय वर्ष 2025–2026 के प्रस्तावित बजट की स्वीकृति किया गया।


सामान्य सभा ने श्री सैयद मोहम्मद हैदर नक़वी की अध्यक्षता वाली समिति की सिफारिशों पर भी विस्तार से चर्चा की। यह समिति एसोसिएशन के नियमों एवं उपनियमों में प्रस्तावित संशोधनों की समीक्षा हेतु गठित की गई थी। समिति की सिफारिशों में केंद्रीय कार्यकारिणी समिति (सीईसी) के कार्यकाल को तीन वर्ष से बढ़ाकर पाँच वर्ष किया गया


इसके अतिरिक्त, मानद महासचिव डॉ. आज़म मीर ख़ान द्वारा एसोसिएशन की वार्षिक गतिविधियों पर आधारित वार्षिक प्रतिवेदन (एनुअल रिपोर्ट) प्रस्तुत किया गया। अध्यक्ष की अनुमति से अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की गई।


बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन के नियमों के विरुद्ध कार्य करने वाले सदस्यों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उनकी सदस्यता समाप्त कर दी जाए।



इस आम सभा में केवल पंजीकृत एवं अद्यतन शुल्क जमा करने वाले सदस्यों ने भाग लिया। एसोसिएशन के नियमों के अनुसार बकायेदारों एवं गैर-सदस्यों को बैठक में भाग लेने की अनुमति नहीं दी गई।

इस मौके पर डॉक्टर नुरुल अमीन उपाध्यक्ष, मुख्तार जैदी उपाध्यक्ष, शाहबाज खान संयुक्त सचिव, अतहर संयुक्त सचिव, इरफान रहम अली, रेहान अहमद, माज़िन जैदी, मोहम्मद यासीन, रईस अहमद, राशिद मुस्तफा, तारिक अहमद खान, जियाउर रब, तौफीक अहमद, डॉ मसूद, नियाज़ अहमद, काशिफ तारिक, इंजीनियर फिरोज, लतीफ खान , कुंवर आरिफ, मुर्तजा जैदी, असलम कदीर, प्रोफेसर हनीफ,मोहम्मद खालिद खान,डॉक्टर एहतेशाम, एहतेशाम खान, एडवोकेट नफीस आदि ओल्ड बॉयज मौजूद थे।



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)