एएमयू से क्यों नहीं निकला अभी तक कोई अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाडी ?

shabddigital
0


 अलीगढ (शब्द मीडिया डेस्क ): अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने नॉर्थ जोन क्रिकेट प्रतियोगिता को भले ही जीत लिया हो लेकिन इससे एएमयू में पढ़ने वाले उन खिलाड़ियों को निराशा हुई है जिन्होंने पूरी मेहनत की। लेकिन उनको मौका नहीं दिया गया। आरोप है की एएमयू की टीम में कई खिलाड़ियों को बाहर से बुलाकर खिलाया गया। जबकि पूरे विश्व में प्रसिद्ध एएमयू के पास क्या सिर्फ अपने ग्यारह खिलाडी नहीं है ?क्यों खिलाड़ियों को बाहर से बुलाकर खिलाया गया इसका जवाब किसी के पास नहीं !


बताया जा रहा है की दिखाने के लिए उनके तत्काल एडमिशन कराए गए और खेलने के बाद अब उनका कोई अता पता नहीं चलेगा कि वह कहां गए। हैरानी की बात है यह है की विश्व प्रसिद्ध अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी अपने 11 लड़कों की टीम तक खड़े नहीं कर सकी। पिछले कई वर्षों की यदि इनकी जांच की जाए तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की क्रिकेट टीम में या और खेलों की टीम में कितने बाहरी लोगों को बुलाकर जीतने के लिए ही खिलाया गया। जब बाहरी लोग खिलाते हैं तो फिर महंगे कोच महंगे सुविधा रखने का क्या फायदा। इससे एएमयू बिरादरी शर्मसार हुई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)