तमिलनाडु सरकार ने इस पत्रकार को दिआ कम्युनल हारमनी अवार्ड

shabddigital
0


 नई दिल्ली (शब्द डेस्क ):
ऑल्ट न्यूज़ के को-फाउंडर एवं फैक्ट चेकर मौहम्मद ज़ुबैर को तमिलनाडु सरकार ने गणतंत्र दिवस के मौके पर दिया कम्यूनल हार्मोनी अवॉर्ड.


कौन है मुहम्मद ज़ुबैर 


कौन है मोहम्मद जुबैर

आल्ट  न्यूज भारत के लगभग सभी बड़े-छोटे मीडिया हाउस की खबरों का फैक्टचेक करता रहता है। उसने कई बड़े फेक न्यूज के खुलासे किए हैं। आल्ट न्यूज के इस काम की देश ओर विदेशों तक में सराहना की गई है। जानकारी के मुताबिक इंस्टाग्राम पर जुबैर के लगभग 26.3 हजार फॉलोअर्स हैं। जबकि ट्विटर प्रोफाइल में उनके 547.7 हजार फॉलोअर्स हैं। 

 हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ पोस्ट करने का आरोप लगने के बाद जुबैर ने कथित तौर पर अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर दिया था। मोहम्मद जुबैर डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म आल्ट न्यूज के फाउंडर भी हैं।



Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)