बिहार की राजनीति में फिर होगा खेला ?किधर जायेगे नितीश ?कयासों का दौर जारी

shabddigital
0


 पटना: बिहार की राजनीति में अभी भी संभावनाओं का दौर जारी है. एक तरफ सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की एनडीए में जाने के कयास लगाए जा रहे हैं तो दूसरी तरफ आरजेडी भी तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को सीएम बनाने की जुगत में लगी हुई है.  तेजस्वी को सीएम बनाने के लिए लालू कैंप एक्टिव एक्टिव हो गया है. सीएम नीतीश हटाकर महागठबंधन के 114 विधायक हैं. बहुमत के लिए 122 चाहिए.


बीजेपी दिल्ली में कर रहा है मंथन

बता दें कि बिहार में सियासी उलटफेर की चर्चा जोरों पर है. दिल्ली से लेकर पटना तक सियासी हलकों में हलचल बढ़ी हुई है. प्रदेश की राजनीति में कभी भी सियासी समीकरण बदलने की संभावना व्यक्त की जा रही है. कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार सरकार को लेकर कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं. हालांकि किसी भी दल के नेता इसे लेकर अधिकारिक बयान नहीं दे रहे हैं. इसके साथ ही बीजेपी भी सरकार बनाने को लेकर काफी एक्टिव दिख रही है. बिहार के प्रदेश अध्यक्ष सहित कई दिग्गज नेता दिल्ली में कैंप कर रहे हैं और रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं.

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)