बीच सड़क पर गुंडों ने छात्र को बेल्टों से पीटा ,वीडियो बनाते रहे लोग

shabddigital
0


 अलीगढ ( शब्द मीडिया डेस्क ):-थाना सिविल लाइन क्षेत्र के जामिया उर्दू के सामने एक छात्र को दर्जनों लोगो ने घेर कर पीटा 


दोपहर करीब 12: 40 की जामिया उर्दू चौराहे की घटना।


जामिया उर्दू कॉलेज का बताया जा रहा है छात्र अब्दुल रहमान 


क्वार्सी थाने क्षेत्र की जीवनगढ़ का रहने वाला है छात्र अब्दुल रहमान 


अब्दुल रहमान ने बताया कि आज कॉलेज से आते समय दर्जनों लड़कों ने घेरा और बेल्ट, नेक निस्टर , कड़े आदि से पीटा


अब्दुल रहमान ने बताया कि काफी समय से धमकी दे रहे थे आरोपी


अब्दुल रहमान ने बताया कि कैफ और रिजवान और उसके साथियों ने कॉलेज से निकलते ही घेरकर मारना पीटना शुरू किया 


घायल अवस्था में अब्दुल रहमान जेएन मेडिकल कॉलेज पहुंचा 


पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए स्थानीय पुलिस को लिखित शिकायत दी


पूरी घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 


देखना होगा कि थाना सिविल लाइन क्षेत्र की पुलिस और लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन करने वाले अधिकारी ऐसे गुंडो के विरुद्ध क्या कठोर कार्रवाई करेंगे?

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)