नई दिल्ली (शब्द डिजिटल मीडिया ):-अमृतकाल में सामाजिक संस्थानों की जिम्मेदारी बढ़ेगी : प्रीति पांडे
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन दुलारी देवी फाउंडेशन द्वारा किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कार्यक्रम दिल्ली के जंगपुरा एक्सटेंशन के कश्मीर पार्क में राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण मुख्य अतिथि मा० श्री मणिशंकर पाण्डेय जी(पूर्व एमएलसी एवं सभापति विधान परिषद उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास), श्री राजेंद्र सिंह,
श्रीमती प्रियंका गांगुली जी दुलारी देवी फाउंडेशन, श्रीमती सारिका चौधरी जी(प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ (आम आदमी पार्टी), अर्जुन मरवा जी (निगम पार्षद) के कर कमलों द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर संस्था के निदेशक प्रीति पांडे ने कहा कि, राष्ट्रीय पर्व का ये भावना और राष्ट्रभक्ति देश के सभी नागरिकों में होना चाहिए ताकि अमृतकाल में भारत दुनिया के शिखर पर पहुंच सके। उन्होंने कहा कि, सामाजिक संस्थानों की जिम्मेदारी और बढ़ी है, सरकार को सामाजिक संस्थानों को सामाजिक सांस्कृतिक जिम्मेदारी देकर भारत के विकास में भागीदारी बनाना चाहिए।
कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति की गयी जिसकी सराहना एवं बच्चों का उत्साहवर्धन मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया |