एएमयू सिटी स्कूल के छात्र चिराग़ ने आल इंडिया तायकवंडो चैंपियनशिप में सेमी कॉन्टैक्ट में स्वर्ण पदक जीता

shabddigital
0


 अलीगढ़/ शब्द डेस्क आतिफ उर रहमान )राजा महेंद्र प्रताप सिंह ए एम यू सिटी स्कूल 12 वी कक्षा के छात्र चिराग़ माथुर ने इंदौर में आयोजित होने वाले  "छठवीं राष्ट्रीय कांकिडो "आल इंडिया तायकवंडो चैंपियनशिप में  सेमी कॉन्टैक्ट में स्वर्ण पदक  और फुल कॉन्टैक्ट में कांस पदक जीत कर उत्तर प्रदेश और स्कूल का नाम रौशन किया .

इस अवसर पर राजा महेंद्र प्रताप सिंह ए एम यू सिटी स्कूल के प्रिंसिपल सैय्यद तनवीर नबी ने छात्र को सम्मानित किया और कहा कि ये स्कूल के लिए गर्व की बात है कि यहां के छात्र शिक्षा के साथ साथ खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेकर विद्यालय का नाम रौशन कर रहे हैं , सैय्यद तनवीर नबी ने छात्र के परिवार वालों को भी बधाई दी और छात्र को स्कूल की तरफ से  शिक्षा और खेल खुद से संबंधित तमाम विशेष सुविधाएं देने का भी  वादा किया

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)