अलीगढ में सपा का पीडीए चर्चा कार्यक्रम चढ़ा गुटबाज़ी की भेट ,कार्यकर्ता में जोश की कमी

shabddigital
0


 अलीगढ (शब्द डेस्क ): समाजवादी पार्टी का चल रहा पीडीए कार्यक्रम अलीगढ में पुरी तरह से फेल होता दिख रहा है 


 जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर केवल छर्रा और अतरौली विधानसभा मे ही पीडीए कार्यक्रम करा पा रही है जबकि खैर, बरौली और इगलास विधानसभा मे पीडीए का कार्यक्रम फेल साबित हुआ है। चर्चा है कि जिलाध्यक्ष सपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं मे तालमेल बैठाने मे नाकाम साबित हुई हैँ। जिसके चलते समाजवादी पार्टी को आने वाले समय भारी नुकसान उठाने पड़ सकता है।



माना जा रहा है की सपा नेताओ में गुटबाज़ी भी इसकी बड़ी वजह है अज्जू इस्हाक़ गुट अतरौली ,कोल और छर्रा तक ही सीमित रह गया है अलीगढ मे समाजवादी पार्टी का चल रहा पीडीए कार्यक्रम पुरी तरह से फेल है। 


दिसंबर  2024 में शुरू हुआ पीडीए कार्यक्रम जिसका उदेश्य संविधान की रक्षा और बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर के विचारो को जनजन तक पहुँचाना था लेकिन गुटबाज़ी के खेल में पीडीए चर्चा अभियान भी सफल नहीं हो सका 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)